मध्यप्रदेश : अवैध कब्जे से मुक्त कराई 14 करोड़ रुपये की सरकारी जमीन



जबलपुर। माफिया विरोधी अभियान के तहत प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए करीब 23 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुक्त कराई गई शासकीय भूमि की कीमत लगभग 13 करोड़ 80 लाख रुपये है। कार्रवाई के तहत आधारताल तहसील अंतर्गत मनमोहन नगर गायत्री मंदिर के पास उद्योग विभाग की 10 हजार वर्गफुट भूमि को गोहलपुर निवासी माफिया आसिफ के अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया। 

आसिफ द्वारा इस शासकीय भूमि पर बाउंड्रीवाल एवं सड़क निर्माण कर कब्जा कर लिया गया था, जिसे नगर निगम और पुलिस के सहयोग से हटा दिया गया। बाउंड्रीवाल की आड़ में यहाँ अनैतिक गतिविधियाँ भी संचालित की जाती थी। 

अतिक्रमण से मुक्त कराई गई इस शासकीय भूमि का बाजार मूल्य लगभग 6 करोड़ रुपये है, यहाँ बनाई गई 
कांक्रीट सड़क एवं बाउंड्रीवाल की कीमत लगभग 12 लाख रूपये आंकी गई है।

Post a Comment

और नया पुराने