गोवा : बिट्स पिलानी कैंपस कोरोना नया हॉटस्पॉट ! 24 छात्र संक्रमित


नई दिल्ली। गोवा बिट्स पिलानी कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है। यहां 24 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी अर्जुन हलर्नकर ने शुक्रवार को कहा कि दक्षिण गोवा में बिट्स पिलानी में पिछले कुछ दिनों में परिसर में 24 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद से कक्षाओं को ऑनलाइन कर दिया है।

उन्होंने बताया कि आज यानी एक अप्रैल शुक्रवार को आठ और सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी कैंपस रिस्पांस टीम ने 24 मामले सामने आने के बाद यह फैसला किया कि कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी। उन्होंने कहा कि हमने पहले ही अपनी कक्षाएं ऑनलाइन जारी रखने और यहां होने वाले कार्यक्रमों और समारोहों को रद्द करने का फैसला कर लिया था।
 
दक्षिण गोवा जिले में स्थित, बिट्स पिलानी कैंपस में में लगभग 2,800 छात्र पढ़ते हैं। बताया जा रहा कि विश्वविद्यालय में सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को परिसर में प्रवेश करने से पहले थर्मल रूप से स्कैन किया जा रहा है। सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।

हालांकि कॉलेज वालों का कहना है कि कोरोना केस मिलना दो से तीन दिन पहले शुरू हुआ था, जब हमने अपने प्रोटोकॉल के अनुसार छात्रों का परीक्षण करना शुरू किया और कल संख्या 24 तक पहुंच गई। फिलहाल परिसर में छात्रों की तुलना में स्ट्राइक रेट अधिक नहीं है। पूरी सावधानी बरती जा रही है।

Post a Comment

أحدث أقدم