रीवा से मुंबई के लिए जबलपुर होकर एक नई स्पेशल ट्रेन 28 से चलेगी


जबलपुर। ग्रीष्मकाल में यात्रियों को आवागमन में सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा उपलब्ध  कराने के लिए जबलपुर मंडल से एक स्पेशल ट्रेन आगामी 28 अप्रैल से प्रारंभ होने जा रही है। 

रीवा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई स्पेशल ट्रेन प्रारंभ होने वाली इस ट्रेन के संबंध में वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि रीवा से मुंबई के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन न. 02187/88 का परिचालन गुरुवार 28 अप्रेल 2022 से होने जा रहा हैI 

यह ट्रेन रीवा से प्रत्येक गुरुवार को 16.55 बजे चलकर सतना, मैहर, कटनी मार्ग से जबलपुर शाम 19:40 बजे आकर 10 मिनट रूकेगी तथा नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी मार्ग से मुंबई दूसरे दिन दोपहर 12:20 पर पहुंचेगी। वापसी में यह स्पेशल ट्रेन अगले दिन शुकवार को मुंबई से दोपहर 13.30 बजे उक्त मार्ग से चलकर दूसरे दिन जबलपुर सुबह 05:00 बजे तथा रीवा सुबह 07.50 वापस पहुचेगी I 

इस ट्रेन को मुख्यालय पमरे द्वारा प्रत्येक दिशा में 10 ट्रिप रेल सेवा के लिए 30 जून 2022 तक अनुमोदित किया गया है जिससे ग्रीष्मकाल में यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिल सके I इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी (अनारक्षित), तथा आरक्षित श्रेणी के वातानुकूलित प्रथम, दिव्तीय, तृतीय सहित शयनयान श्रेणी के कुल 20 डिब्बे रहेगे  इस ट्रेन में अग्रिम आरक्षण की सुविधा आज 26 अप्रैल से प्रारंभ हो जाएगी I  

Post a Comment

أحدث أقدم