भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के मामलों में बढ़ाेतरी के बीच आज 46 नए मरीज सामने आए, तो वहीं 14 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए, जिसके बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 150 तक पहुंच गयी।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा यहां जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के 8 हजार 61 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें इंदौर में नौ, भोपाल में आठ, ग्वालियर में 11, मुरैना में पांच, जबलपुर में एक, बालाघाट में एक, दतिया में एक, राजगढ़ दो, शिवपुरी में पांच मरीज सामने आए। इस तरह प्रदेश भर में 46 नए मरीज मिले हैं। वहीं 14 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए, जिसके बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर अब 150 तक पहुंच गयी है।
إرسال تعليق