प्रतीकात्मक फोटो |
बारीपदा/ओडिशा। ओडिशा के मयूरभंज जिले में बारात में ‘मैं नागिन....' गाने पर जिंदा कोबरा सांप के साथ डांस करना 5 लोगों को भारी पड़ गया। उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कथित रूप से दिख रहा है कि बुधवार रात को करंजिया शहर में बाराती संपेरे की बांस की टोकरी के साथ नाच रहे हैं, जिसका ढक्कन खुला है, जिसमें से सांप दिख रहा है। उन्होंने इसे किराये पर लिया था।
इससे दहशत में आए स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचित किया, जिन्होंने मौके पर पहुंच कर कोबरा को मुक्त कराया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सांप का दुरुपयोग करने के लिए संपेरे समेत 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
उन्होंने कहा कि पूछताछ की जा रही है और वन्यजीव संरक्षण कानून 1982 के तहत कार्रवाई की जाएगी। सांप हेल्पलाइन के संयोजक शुभेंदु मलिक ने कहा कि वीडियो में दिख रहा है कि सांप तेज़ आवाज़ में बज रहे संगीत की वजह से डरा हुआ है।
उन्होंने कहा, 'संभवत: सपेरे ने कोबरा के जहर के दांत भी निकाल दिए होंगे जो अवैध है। मैं इस तरह के जघन्य कृत्य करने देने के लिए दूल्हे और उसके पिता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करता हूं। संभवत: यह देश में अपनी तरह का पहला मामला है।
إرسال تعليق