कोरोना : 5+ के लिए कॉर्बेवैक्स और कोवैक्सीन को मंजूरी


नई दिल्ली। भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने 5 से 12 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों के लिए कोरोना-रोधी टीके ‘कॉर्बेवैक्स’ और 6 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए ‘कोवैक्सीन’ टीके के आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति दे दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को ट्विटर पर यह जानकारी दी।  

डीसीजीआई ने इससे पहले 12 साल या अधिक उम्र के बच्चों के लिए 28 दिन के अंतर पर ‘जायकोव-डी’ टीके की दो खुराक के साथ तीन मिलीग्राम की अतिरिक्त डोज को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी थी। 

‘बायोलॉजिकल-ई’ के कॉर्बेवैक्स टीके की खुराक अभी 12 से 14 वर्ष के बच्चों को दी जा रही है। वहीं, 24 दिसंबर, 2021 को डीसीजीआई ने 12 से 18 वर्ष आयुवर्ग के लिए ‘कोवैक्सीन’ को आपातकालीन इस्तेमाल की सूची में शामिल किया था। 

Post a Comment

और नया पुराने