अब 5 तक कर सकते हैं जेईई मेन्स के लिए आवेदन


नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित कराई जाने वाली इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन्स) के पहले सत्र में आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। एनटीए 2022 में जेईई मेन्स परीक्षा 2022 को दो चरणों में आयोजित करा रहा है।

परीक्षा 21, 24, 25, 29 अप्रैल 1 व 4 मई को आयोजित की जाएगी
जिसकी पहली परीक्षा 21, 24, 25, 29 अप्रैल 1 व 4 मई को आयोजित की जाएगी। एनटीए ने विदेशी परीक्षा केंद्रों की सूची में 12 विदेशी शहर और जोड़े हैं। इसमें 25 केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें बहरीन, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, हांगकांग हैं। मॉरीशस, रूस, दक्षिण अफ्रीका, थाईलैंड, संयुक्त राजय अमरीका और वियतनाम जैसे देशों में भी इस वर्ष जेईई मेन्स परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए हैं। 

Post a Comment

और नया पुराने