बुडापेस्ट। हंगरी के दक्षिण में मंगलवार सुबह एक वाहन को टक्कर मारने के बाद एक ट्रेन पटरी से उतर गई। पुलिस ने कहा कि इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि घटना माइंड्सजेन्ट शहर में सुबह सात बजे से ठीक पहले हुई। पुलिस ने कहा कि मजदूरों को ले जा रहा एक ट्रक पटरी पर चला गया और ट्रेन की चपेट में आ गया। इसके बाद ट्रेन पटरी से उतर गई।
हंगरी की सरकारी समाचार एजेंसी एमटीआई के अनुसार, दुर्घटना के समय ट्रक में सात लोग सवार थे। पुलिस ने कहा कि ट्रक में सवार लोगों में से पांच की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।
हंगरी के रेलवे विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि जिनकी मौत हुई वे सभी ट्रक में सवार थे। हादसे के समय ट्रेन में 22 लोग सवार थे। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तथा आठ अन्य को मामूली चोटें आई हैं।
एक टिप्पणी भेजें