उत्तर प्रदेश : सीएम योगी की मौजूदगी में बीजेपी कार्यालय के बाहर आत्मदाह की कोशिश


नई दिल्ली। राजधानी लखनऊ में एक महिला ने बीजेपी कार्यालय के बाहर आत्मदाह की कोशिश की है। इस दौरान बीजेपी दफ्तर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि सीएम योगी के बीजेपी दफ्तर पहुंचने के बाद महिला ने आत्मदाह की कोशिश की है।

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को जैसे ही देखा तो उसे रोक लिया। फिलहाल महिला को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है। महिला का नाम प्यारी बताया जा रहा है, जो रानीखेड़ा की रहने वाली है। महिला का आरोप है कि उसके लड़के को पुलिस परेशान कर रही है। उसका बेटा निर्दोष है, इसके बाद भी पुलिस उसे जेल में डाल रही है।

महिला ने सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई है। बताया जा रहा है कि जब महिला बीजेपी दफ्तर के सामने पहुंची तो वो कैरोसीन से भीगी हुई थी। वो बार-बार गोसाईगंज पुलिस पर आरोप लगा रही थी। 

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में देशभर के छात्रों को संबोधित कर रहे थे। इसी कार्यक्रम से बीजेपी कार्यालय के अंदर सीएम योगी भी वर्चुअली जुड़े हुए थे। उसी समय बीजेपी कार्यालय के बाहर महिला ने केरोसीन डालकर आत्मदाह की कोशिश की। फिलहाल महिला को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। 

Post a Comment

أحدث أقدم