जीजा ने एक हजार रुपए उधार नहीं दिए तो साले ने मुंह में बिजली का तार लेकर दबाया बटन, मौत



नोएडा। उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर 113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में रहने वाले एक युवक ने पहले अपने मुंह में बिजली का तार डाल और फिर बिजली का बटन दबाकर जान दे दी। युवक ने अपने जीजा से एक हजार रुपये का उधार मांगा था, जीजा के पैसे देने से इनकार करने पर उसने यह कदम उठाया। उसे शनिवार की सुबह बिजली की तार अपने मुंह में डालकर करंट चालू कर दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में रहने वाले विनय कुमार (24 वर्ष) पुत्र गंगा सिंह ने बीती रात को अपने जीजा से एक हजार रुपये उधार मांगा। जीजा ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं है। इस बात से नाराज होकर विनय कुमार ने अपने मुंह में बिजली का तार डालकर बिजली का बटन चालू कर दिया। 

Post a Comment

أحدث أقدم