बालाघाट : महिलाओं-किशोरियों के बेहतर स्वास्थ्य से होगा समाज का विकास

लालबर्रा कालेज में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन

बालाघाट। शासकीय महाविद्यालय लालबर्रा के द्वारां आजादी का अमृत महोत्सव के अर्न्तगत जनभागीदारी से जन आंदोलन कार्यक्रम के परिपेक्ष्य में हमारा समाज हमारी जिम्मेदारी के अन्तर्गत एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में शासकीय महाविद्यालय लालबर्रा तथा गोद ग्राम अमोली में विश्व स्वास्थ दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में स्माईल अभियान के अन्तर्गत स्माइल सेल्फी से ओरल हेल्थ पर जागरूकता बढाने के लिए स्वस्थ दाँत की स्माईल सेल्फी का आयोजन किया गया।

गोद ग्राम अमोली में स्थानीय चिकित्सा केन्द्र एवं महिला बाल विकास के सहयोग से महिलाओं व युवतियों को स्वास्थ संबंधित आवश्यक परामर्श प्रदान करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लालबर्रा की नर्सिंग आफिसर श्रीमती कल्पना वासनिक ने महिलाओं और किशोरियों के आन्तरिक स्वास्थ से संबंधित जानकारियां एवं परामर्श प्रदान किया भ्रांतियों एवं अनुचित धारणाओं पर चर्चा एवं निदान प्रदान किया। महिला एवं बाल विकास विभाग से श्रीमती यशोदा भगत प्रभारी परियोजना अधिकारी लालबर्रा ने स्त्री स्वास्थ एवं पोषण आहार तथा स्वच्छता संबंधी जानकारियां प्रदान की। डॉ. संगीता अंबादे द्वारा संतुलित आहार संबंधित जानकारी प्रदान की गई एवं मंच संचालन किया गया ।

इसके साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रदीप भिमटे के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री घोषणा के परिपालन में संबोधित करते हुए कहा की महिलाओं किशोरियों के बेहतर स्वास्थ्य के साथ-साथ निर्णय प्रकिया में सम्मान के साथ उन्हे सम्मिलित करना चाहिए ताकि समाज का बेहतर विकास हो सके एवं आभार प्रदर्शन आशा कारे द्वारा किया गया। 

गोद ग्राम अमोली एवं महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी प्राचार्य सुमन बर्वा, डॉ. पल्लवी जाटव, श्रीमती संध्या परते, डॉ. क्रान्ति जैन, डॉ. आशीष बागडे, मिताराम लिल्हारे, श्रीमती अनिभा शरणात, श्रीमती शिलावंती मसकरे, डॉ. विवेक कुमार खरगाल, यादोराव राजुरकर, वेंकट नगपुरे, पीतम मुरते, श्री लकेश गेडाम, रामदयाल मथारे, श्रीमती वंदना कुर्वे आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

أحدث أقدم