सामूहिक हत्याकांड : यूपी के प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या


प्रयागराज। जिले के गंगापार थरवाई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में शुक्रवार की रात एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि थरवई थाने की पुलिस को सुबह साढ़े पांच बजे सूचना मिली कि एक घर में चार-पांच लोग मृत अवस्था में मिले हैं। इस सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर घर के मुखिया राजकुमार, उनकी पत्नी, उनकी बहू, उनकी बेटी और उनकी एक नातिन- कुल पांच लोग मृत पाए गए और राजकुमार की एक नातिन जिसकी उम्र पांच साल है, वह जीवित है।

थरवई की इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘‘आज का अपराधनामा- प्रयागराज में फिर सामूहिक हत्या, एक परिवार के पांच लोगों का गला रेता, शवों को जलाने के लिए घर में लगा दी आग।''

थरवई थाना के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों में राजकुमार यादव (55 वर्ष), राजकुमार की बेटी मनीषा (25 वर्ष), राजकुमार की पत्नी कुसुम (50 वर्ष), राजकुमार की बहू सविता (30 वर्ष) और राजकुमार की नातिन मीताक्षी (दो वर्ष) शामिल हैं। वहीं राजकुमार की दूसरी नातिन पांच वर्षीय साक्षी सुरक्षित और जीवित है। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण करने पर पाया गया कि घर के बेडरूम में आग भी लगी हुई थी जिसे दमकल द्वारा बुझा दिया गया। उन्होंने बताया कि सविता के मायके वाले और घर के लोग यहां पहुंच गए हैं और उनसे बातचीत की जा रही है। वे जो भी तहरीर देंगे, उस पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

आरोपियों को पकड़ने के लिए सात टीमें बनाई

पूरे मामले को देखने के लिए सात टीमें बनाई गई हैं। फील्ड यूनिट और ‘श्वान दल' ने भी सबूत एकत्र कर लिए हैं। उन्होंने बताया कि शवों के पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा कि हत्या कैसे की गई। मृतकों की चोटों को देखकर लग रहा है कि डंडे से प्रहार किया गया है। सिर पर चोटों के निशान हैं। अजय कुमार ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम चिकित्सकों के पैनल से कराया जाएगा और इसकी वीडियोग्राफी भी की जाएगी ताकि कोई सबूत ना छूटे। थरवई थाना के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजकुमार का पुत्र सुनील किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से बाहर था, इसलिए वह बच गया।

Post a Comment

और नया पुराने