कांग्रेस : सुनील जाखड़ और थॉमस को अनुशासनहीनता के आरोप का नोटिस



नई दिल्ली। कांग्रेस ने अनुशासनहीनता के आरोपों का सामना कर रहे अपने 2 वरिष्ठ नेताओं पंजाब में सुनील जाखड़ और केरल में केवी थॉमस को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक हफ्ते में जवाब मांगा है। 

पार्टी के वरिष्ठ नेता एके एंटनी की अध्यक्षता वाली कांग्रेस की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति की बैठक में कारण बताओ नोटिस जारी करने का फैसला किया गया। 

समिति के सदस्य सचिव और कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया, ‘कांग्रेस के संविधान के अनुसार, कारण बताओ नोटिस देने का फैसला किया गया है। (दोनों को) एक सप्ताह का समय दिया गया है। अगर उनका जवाब संतोषजनक नहीं होगा, तो फिर समिति की बैठक होगी, जिसमें अंतिम निर्णय लिया जाएगा।' 

उन्होंने कहा, ‘आरोप गंभीर हैं। इसलिए अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति की बैठक हुई और नोटिस जारी किया गया।' 

केरल से ताल्लुक रखने वाले पूर्व सांसद थॉमस पिछले दिनों पार्टी के रुख के खिलाफ जाकर राज्य में सत्तारूढ़ माकपा की एक संगोष्ठी में शामिल हुए थे। केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है।

ये हैं आरोप

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ पर विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले बयान देने और पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी के खिलाफ ‘आपत्तिजनक टिप्पणी' करने का आरोप है। कांग्रेस नेता उदित राज ने पिछले दिनों खुलकर यह मांग की थी कि जाखड़ को पार्टी से निष्कासित किया जाए।

Post a Comment

أحدث أقدم