सीएम शिवराज ने पीपल, पारिजात और करंज के पौधे रोपे


भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में केंद्रीय राज्य मंत्री विदेश मामले तथा संस्कृति सुश्री मीनाक्षी लेखी, पुरातत्वविद पद्मश्री के.के. मुहम्मद तथा बीएसएस कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स के साथ पौध-रोपण किया।

श्री चौहान ने पीपल, पारिजात और करंज के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री के साथ एनसीसी कैडेट्स सुश्री आरूषि राय, सर्वश्री अनुज अग्रवाल, जार्ज मूसा, दिव्यंका कुलहरे, वैभव परदेशी और सुश्री प्रेरणा अम्माना ने भी पौध-रोपण किया।

Post a Comment

और नया पुराने