लालबर्रा/बालाघाट l वन मंडल दक्षिण सामान्य के परिक्षेत्र लालबर्रा अंतर्गत चिखलाबड्डी बीट के कक्ष क्रमांक 430 डोंगा पानी के पास 2 अप्रैल की रात्रि मे 2 वयस्क शेर आपस में भिड़ गए। लम्बे संघर्ष के बाद एक बाघ की मौत हो गई है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार नर बाघ अपना दबदबा कायम रखने के लिए दूसरे नर बाघ से लड़ाई कर अपने एरिया से खदेड़ देता है। दोनों नर बाघ वयस्क थे, अपने अपने वर्चस्व के लिए आखरी दम तक लड़ते रहे और एक बाघ ने दम तोड़ दिया। उक्त घटना की विभागीय अमले को सूचना मिलते ही दलबल सहित सभी उच्च अधिकारी मौका स्थल पर पहुंचे और बाघ के शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार कर दिया।
चिखलाबड्डी और सोनेवानी वन क्षेत्र अभ्यारण के रूप में विकसित किए जा रहे हैं। जहां पर रोजाना वन्य प्राणियों को देखने बड़ी संख्या में सैलानियों का आना जाना लगा रहता है। उक्त घटना वन्य जीव प्राणी प्रेमियों के लिए बड़ी दुखद घटना बताई जा रही है।
इनका कहना हैदो बाघों की लड़ाई में एक बाघ की मौत हो चुकी है। जिसके अवशेष उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में पोस्टमार्टम के बाद जांच के लिए निकाल लिए गए हैं और बाघ के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।- नितिन पवार, दक्षिण सामान्य वन परिक्षेत्र अधिकारी, लालबर्रा
إرسال تعليق