प्रतीकात्मक चित्र |
शहडोल। हाथियों के झुंड ने महुआ बीनने जंगल गये एक पति-पत्नी को मंगलवार सुबह कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मुख्य वन संरक्षक पी के वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ से हाथियों का एक झुंड रात में आया था। ‘वन परिक्षेत्र अमझोर के अंतर्गत चितरांव गांव के जंगल में महुआ बीनने गए मोतीलाल (60) और उसकी पत्नी मुलिया बाई(55) को हाथियों ने कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।'
वर्मा ने बताया कि हाथियों को देख आसपास महुआ बीन रहे अन्य लोगों ने हल्ला मचाना शुरु किया जिसके बाद हाथी वहां से चले गए। उन्होंने कहा कि यह घटना सुबह लगभग पांच बजे हुई। महुआ का मौसम होने के कारण बड़ी संख्या में ग्रामीण अलसुबह महुआ बीनने जंगल जाते हैं।
إرسال تعليق