परशुराम जयंती और ईद-उल-फितर पर्व के दौरान व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों और थाना प्रभारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जबलपुर। पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने अपराध समीक्षा बैठक ली। बैठक में डीएसपी शहर उत्तर/यातायात संजय कुमार अग्रवाल, एएसपी (ग्रामीण) शिवेश सिंह बघेल और जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी तथा समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने थानों में लंबित धारा 363 भादवि के प्रकरणों की समीक्षा कर गुम बालक/बालिकाओं की तलाश हेतु आदेशित करते हुये कहा कि सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों की समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी स्वयं समीक्षा करते हुए शिकायतकर्ता से विनम्रतापूर्वक चर्चा करें एवं उनकी जो भी शिकायत है वैधानिक कार्यवाही करते हुए उसका प्राथमिकता के आधार पर शिकायतकर्ता को की गई कार्यवाही से अवगत करायें, साथ ही समस्त राजपत्रित अधिकारी सीएम हेल्प लाइन से संबंधित शिकायतों की सुनवाई हेतु प्रति सप्ताह शनिवार के दिन अनुभाग के किसी भी एक थाने में कैंप लगायें, एवं लंबित शिकायतों की स्वयं सुनवाई करायें।
महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गाे के प्रति संवेदनशील रहते हुये इनके द्वारा की गयी शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही कर राहत पहुंचाएं, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होना चाहिये, आपके द्वारा की गयी कार्यवाही निष्पक्ष एवं पारदर्शी होनी चाहिए।
विशेष अभियान के तहत काला बाजारी करने वालों तथा मिलावटखोरों, भू-माफिया/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों तथा संगठित जुआ सट्टा खिलाने वालों, अवैध शराब एवं मादक पदार्थ/नशीले इंजेक्शन के कारोबार मे लिप्त आरोपियों तथा अवैध रेत के उत्खनन एवं परिवहन के कारोबार में लिप्त माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करें। इसके साथ ही आसामाजिक तत्वों, गुण्डे बदमाशों के विरूद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुए प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें ।
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने परशूराम जयंती, अक्षय तृतीया और ईद-उल -फितर पर्व को दृष्टिगत रखते हुए बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि समस्त प्रकार के आयोजन प्रशासनिक अधिकारियों से अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही आयोजित किये जायेंगे। सम्पूर्ण जिले में मोटर सायकिल रैली पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। प्रशासनिक अनुमति प्राप्त कार्यक्रमों में एैसे नारे अथवा शब्दों का प्रयोग नहीं किया जाये जिससे किसी भी धर्म/वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे, ऐसा पाये जाने की दशा में सम्बंधित त्रुटिकर्ता के साथ साथ कार्यक्रम के आयोजक/आयोजकों का भी उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाकर उनके विरूद्ध विधि सम्मत कार्यवाही की जाये।
आप सभी अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण करें इससे आपको महत्वपूर्ण सूचनायें प्राप्त होंगी जो शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने में काफी उपयोगी होगी। मोहल्ला समिति और शांति समिति की बैठक आवश्यक रूप से ले ली जाये।
ईदगाहों एवं मस्जिदों में जहाँ नमाज होनी है, नगर निगम से चर्चा कर साफ सफाई एवं यदि आवश्यक समझते हैं तो बैरेकेटिंग कराया जाना सुनिश्चित करें। ऐसे समय में कुछ असामाजिक तत्व सक्रिय रहते हैं, जो व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करते हैं, ऐसे लोगो कों चिन्हित कर उनकी हर गतिविधि पर लगातार निगाह रखी जाये, आवश्यक समझते हैं तो तत्काल प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाये।
छोटी से छोटी घटना की भी जानकारी भी लगने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर वैधानिक कार्यवाही करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होना चाहिये। वाहनों मे बलवा ड्रिल सामाग्री, टीयर गैस, लाउडहेलर, वीडियो कैमरा आदि सामग्री आवश्यक रूप से रखें ।
إرسال تعليق