जबलपुर : हाईकोर्ट बार के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत


जबलपुर। म.प्र. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत व सम्मान समारोह का आयोजन स्टेट बार कौंसिल के सभागार में किया गया।  

स्टेट बार कौंसिल के सदस्य शैलेंद्र वर्मा गुड्डा, राधेलाल गुप्ता, अहादुल्ला उस्मानी ने हाईकोर्ट बार के नव निर्वाचित अध्यक्ष संजय वर्मा, सचिव पारितोष त्रिवेदी, उपाध्यक्ष प्रशांत अवस्थी, आशीष तिवारी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र खरे, संयुक्त सचिव दीपक कुमार सिंह, पुस्तकालय सचिव संगीता नायडू का पुष्प मालाओं से स्वागत कर सम्मान किया। 

नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने एक मतेंन कहा कि वह स्टेट बार कौसिल के सहयोग से अधिवक्ताओं के हितार्थ कार्य करेंगे और जिस विश्वास के साथ अधिवक्ताओं ने उन्हें जिताया है, वह उन के विश्वास पर खरे उतरेंगे। 

कार्यक्रम के अंत में स्टेट बार कौंसिल के सदस्य मृगेन्द्र सिंह, अखंड प्रताप सिंह, रश्मि ऋतु जैन, प्रताप मेहता, प्रेम सिंह भदोरिया, जय प्रकाश मिश्रा, नरेंद्र कुमार जैन, जय हार्डिया, विवेक सिंह, सुनील गुप्ता, राजेश शुक्ला आदि ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को वर्चुअल रूप से बधाई दी। 

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे। आभार स्टेट बार कौंसिल के सदस्य शैलेंद्र वर्मा गुड्डा, राधेलाल गुप्ता, अहादुल्ला उसमानी ने व्यक्त किया।

Post a Comment

أحدث أقدم