भोपाल। मध्यप्रदेश में आज कोरोना के चार नए मामले सामने आए, तो वहीं एक मरीज की इस बीमारी से मृत्यु हो गयी। प्रदेश में कोरोना की स्थिति सामान्य है, चार जिलों को छोड़कर प्रदेश के अड़तालिस जिले ऐसे रहे, जहां एक भी नए मरीज सामने नहीं आए हैं।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज यहां जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के छह हजार दो सौ इंक्यावन सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें भोपाल, छतरपुर, ग्वालियर और मुरैना जिले में एक-एक नए मरीज मिले, इस तरह प्रदेश में कुल चार नए मरीज सामने आए हैं। वहीं, जबलपुर में एक मरीज की इस बीमारी के चलते जान चली गयी। प्रदेश में कोरोना की स्थिति सामान्य है, कुल 52 जिलों में से चार जिलों को छोड़कर प्रदेश के 48 जिले ऐसे रहे, जहां कोरोना के एक भी नए मरीज नहीं मिले हैं।
एक टिप्पणी भेजें