आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में फतेहाबाद विधानसभा से बीजेपी विधायक छोटे लाल वर्मा का नंगे पांव चलने का वीडियो वायरल हो गया है। दरअसल छोटे लाल वर्मा शमशाबाद में एक गांव में सती मेले का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान वह देवी का दर्शन करने के लिए अपने जूते मंदिर के बाहर निकाल दिए लेकिन जब वापस लौटे तो जूते अपनी जगह से गायब थे।
खबर के मुताबिक, विधायक के लोगों ने जूते ढूंढने की काफी कोशिश की लेकिन जूते नहीं मिले जिसके बाद बीजेपी विधायक को नंगे पांव सिर्फ जुराब में कार तक जाना पड़ा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिस पर लोग खूब मजे भी ले रहे हैं।
जूते चोरी होने और नंगे पांव अपनी गाड़ी तक जाने को लेकर विधायक छोटे लाल वर्मा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि किसी के पास जूते नहीं होंगे, तो वह ले गया होगा। इस घटना को बड़ी बात बताते हुए उन्होंने कहा कि किसी के जरूरत में ही काम आएगा। जिसके बाद वह नंगे पैर अपनी गाड़ी में बैठ गए।
एक टिप्पणी भेजें