मध्यप्रदेश : पेयजल की सुचारू आपूर्ति को लेकर सीएम शिवराज के कड़े निर्देश

पेयजल की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री ने बुलाई बैठक



भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में पेयजल की स्थिति को लेकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री चौहान ने बैठक में राज्य में पेयजल की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने गर्मी के मौसम में प्रदेश में पेयजल और पानी की सुचारू आपूर्ति को लेकर निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि पेयजल की स्थिति में सुधार की जरूरत है। वोल्टेज की समस्या के कारण पानी नही दे पाना चिंताजनक है। उन्होंने विद्युत विभाग से समन्वय कर जल उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अधिकारियाें को यदि कोई समस्या हो तो समय पर अवगत कराएं। जहां आवश्यक हो पानी का परिवहन कराएं। पानी हर घर मे उपलब्ध कराया जाए। जल जीवन मिशन की योजनाओं का आकलन कर स्थिति में सुधार करें। मैदानी अमले को अलर्ट मोड पर रखा जाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि लो प्रेशर बिजली के कारण टंकियों में पानी नहीं भर पाने जैसी समस्याओं को चिह्नित कर तत्काल समाधान किया जाए।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि अधिकारी मैदानी स्तर की केवल अच्छी तस्वीर ही नहीं दिखाएं, समस्याओं की भी जानकारी दें। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक्शन प्लान तैयार कर आज शाम तक उनके समक्ष रखा जाए। शाम की बैठक में ग्रामीण विकास, नगरीय विकास और ऊर्जा विकास के प्रमुख अधिकारियों को भी बुलाया गया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान देर रात डेढ़ बजे नसरुल्लागंज का दौरा कर लौटे थे।

Post a Comment

और नया पुराने