उत्तर प्रदेश : प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या

अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल



प्रयागराज/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में गंगापार नवाबगंज थानाक्षेत्र स्थित खागलपुर गांव में शुक्रवार रात एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतकों में पति-पत्नी और उनकी तीन बेटियां शामिल हैं। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए।

पुलिस अधीक्षक (गंगापार) अभिषेक अग्रवाल के मुताबिक, शुक्रवार रात नवाबगंज थानाक्षेत्र के खागलपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई। मृतकों में 42 वर्षीय राहुल तिवारी, 38 वर्षीय प्रीति और उनकी तीन बेटियां शामिल हैं। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड घटनास्थल पर पहुंच गया है और पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी वहां जाकर छानबीन कर रहे हैं। इस बीच, अखिलेश ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ''भाजपा 2.0 के राज में, यूपी डूबा अपराध में। आज का अपराधनामा।'' 

Post a Comment

और नया पुराने