ईट राईट स्टेशन कॉम्पटीशन’ में जबलपुर मंडल प्रथम
जबलपुर। रेल यात्रियों को उच्च क्वालिटी का भोजन तथा बेहतर सुविधा के मामले में पूरे मध्यप्रदेश सहित पश्चिम मध्य रेल में जबलपुर मंडल के सागर स्टेशन को ‘ईट राईट कॉम्पटीशन’ में पहला स्थान प्राप्त हुआ है।
इस संबंध में वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैण्डर्ड अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया नयी दिल्ली (FSSAI) के ‘ईट राईट कॉम्पटीशन’ में भारत के 100 नगरों के जिला प्रशासन ने भाग लिया था।
उन्होंने बताया कि जबलपुर मंडल प्रगति के नए नए सोपान पर अग्रसर है। इसी श्रृंखला में आज एक और नयी व अनूठी उपलब्धि जबलपुर मंडल को प्राप्त हुयी है. जबलपुर मंडल के सागर स्टेशन को पश्चिम मध्य रेल के पहले और मध्य प्रदेश राज्य के भी पहले “ईट राईट स्टेशन” होने का गौरव प्राप्त किया है, जिसमें सागर रेलवे स्टेशन को नागरिकों हेतु साफ, स्वच्छ व गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने, खाद्य कारोबार से जुड़े लाईसेंसी एवं वेंडरों द्वारा उच्च मानकों का पालन करने, स्टेशन पर रेलवे द्वारा शुद्ध पेय जल की उपलब्धता, साफ सफाई के मानकों को पालन करने, समय समय पर फ़ूड सेम्पलिंग, पानी के नमूने की जाँच व कार्यवाही करने, यात्रियों में पौष्टिक भोजन के प्रति जागरूकता फ़ैलाने पोस्टर इत्यादि के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने, सभी खाद्य प्रतिष्टानों को FSSAI के मानकों के अनुसार संचालित करने व कर्चारियों को FSSAI के दिशा निर्देशों के अनुसार आवश्यक ट्रेनिंग देकर स्टेशन को यात्रिओं स्वास्थ्य के लिए सही भोजन उपलब्ध कराने हेतु “ईट राईट स्टेशन” का तमगा दिया गया है।
मंडल को उक्त उपलब्धि मिलने पर प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मुकुल शरण माथुर, डीआरएम संजय विश्वास, डीसीएम सुनील श्रीवास्तव और देवेश सोनी ने इसे कर्मचारियों की लगन, मेहनत एवं निष्ठा का प्रतीक बताते हुए हर्ष व्यक्त किया है।
إرسال تعليق