सांसद कप खिलाड़ियों के विजन को पूरा करने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम - दीपा मालिक
सिवनी बॉयज, सांसद कप की बनी विजेता
मण्डला। सांसद कप सीजन 2 के फाइनल मैच के समापन समारोह में केंद्रीय इस्पात ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते व पैरा ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पद्मश्री दीपा मालिक की उपस्थिति में महात्मा गांधी स्टेडियम में आयोजित हुआ। केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाएं अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यंग इंडिया का लक्ष्य निर्धारित किया है। सांसद कप क्रिकेट के क्षेत्र में युवा खिलाड़ियों के भविष्य के लक्ष्य को साकार करें यह प्रतियोगिता इसी दिशा का प्रयास है।
पद्मश्री दीपा मलिक ने कहा कि भारत का नाम और मंडला की इस मिट्टी का नाम जनजातीय क्षेत्र के युवा खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें जो कि वर्तमान समय देश के निर्माण का समय है। आजादी के इस अमृत महोत्सव के वर्ष में हमारी कोशिश होनी चाहिए। हम देश के लिए अपना योगदान दें हम अपने हक की बात करते हैं लेकिन देश के लिए कुछ देने का भी हमारे अंदर जज्बा होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मैं दिव्यांग होने को अभिशाप नहीं बल्कि संघर्ष और वरदान के रूप में लक्ष्य बनाया। नकारात्मक भाव को छोड़कर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहने का रास्ता अपनाया और आज पैरा ओलंपियन गेम्स में 17 गोल्ड मेडल जीतने का भी रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने खिलाड़ियों को कहा कि जीवन में उत्साह और उमंग के साथ लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ने का हमेशा प्रयास करना चाहिए।
पद्मश्री दीपा मलिक ने सांसद कप के आयोजन के साथ-साथ मंडला के नागरिकों, खिलाडियों, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों से मिले सम्मान के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष भीष्म दिवेदी, शैलेश मिश्रा, कलेक्टर हर्षिका सिंह, संयुक्त कलेक्टर अग्रिम कुमार, सुधीर कसार, अनुराग चौरसिया, सांसद कप के संयोजक वेद प्रकाश कुलस्ते सहित जिले के सभी वरिष्ठ खिलाड़ी उपस्थित रहे।
प्रेस फोटोग्राफर संतोष तिवारी को दी श्रद्धांजलि
सांसद कप के समापन अवसर पर केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने उन्हें श्रद्धांजलि देते कहा कि पत्रकार संतोष तिवारी का खेल के प्रति सहयोग को हमेशा याद किया जाएगा।
إرسال تعليق