मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक शादी समारोह में हर्ष फायर से दुल्हन के चाचा की मौत हो गयी है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के पोरसा थाना क्षेत्र के ग्राम मटिया पूरा में राजेंद्र सिंह तोमर की बेटी की कल शादी थी। इसी दौरान वहां कार्यक्रम चल रहा था। तभी मंडप में अचानक किसी ने पिस्टल से हर्ष फायर किया और गोली दुल्हन के चाचा धीर सिंह तोमर को जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल को मुरैना के जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने उचित उपचार के लिये ग्वालियर रेफर किया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।
إرسال تعليق