छत्तीसगढ़ : बीजापुर जिले में तीन नक्सली गिरफ्तार



बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को सामान मुहैया कराने वाले दल के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों से 70 हजार रूपए नगद, विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।

बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को सामान पहुंचाने वाले के दल के तीन सदस्यों रवि कुमार (24), कड़ती बुधरू (48) और कल्लू सेठ उर्फ विमलेश राठौर (42) को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिला बल और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के संयुक्त दल को सोमवार को नक्सल विरोधी अभियान में बेचापाल के स्कूलपारा और गायतापारा की ओर रवाना किया गया था।

उन्होंने बताया कि गस्त के दौरान सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार नक्सलियों से कार्डेक्स वायर, डेटोनेटर, 70 हजार रुपए नगद और ट्रैक्टर में लदे दैनिक सामान बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

Post a Comment

और नया पुराने