परसवाड़ा/बालाघाट। थाना परसवाड़ा अंतर्गत वनांचल ग्राम लोटमारा के तालाब में नहाने गये दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृत बालिका अंचल यादव पिता राजेन्द्र यादव, उम्र 9 वर्ष और मृतक बालक पीयूष यादव पिता दिनेश यादव, उम्र 8 वर्ष, निवासी लोटमारा बताया जा रहा है।
मृतकों को के परिजन चरणलाल यादव दादा ने बताया कि रोजाना की तरह ही ग्राम के तकरीबन 5 बच्चे तालाब में नहाने के लिये ग्राम के शिकारी टाकी तालाब में नहाने गये थे। तालाब में नहाने के दौरान नहाते-नहाते एक बालक और एक बालिका पीयूष और अंचल गहरे पानी में चले गये। जिससे डूबकर उनकी मौत हो गई।
तालाब में नहाने गये 3 बच्चों में पीयूष के छोटे भाई ने घर में जाकर बताया कि उसका भाई पीयूष और अंचल तालाब में नहाते हुए डूब गये। जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने स्वयं तालाब के गहरे पानी में उतरकर दोनों बालक-बालिकाओं को बाहर निकाला।
घटना की सूचना ग्राम के कोटवार ने तहसीलदार नितिन चौधरी को दी। जहाँ से पुलिस को सूचना मिली। सूचना से मौके पर पहुंची परसवाड़ा पुलिस टीम ने पंचनामा कार्यवाही करते हुए मर्ग कायम किया। जिसके पश्चात दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसवाड़ा लाया गया। जहाँ देर शाम पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों बालक-बालिका एक ही परिवार के दो भाइयों के बच्चे थे।
एक टिप्पणी भेजें