कविता : असली कवि
कुछ लोग कविता लिखते हैं
कुछ लोग कविता कहते हैं
मगर मैं
कुछ ऐसे लोगों को जानता हूं
जो न कविता लिखते हैं
और न कविता कहते हैं
लेकिन वे कविता को जीते हैं
मैं उन्हें ही असली कवि मानता हूं
उन्हीं के चलते यह दुनिया सुंदर है।
- महेश चंद्र पुनेठा
एक टिप्पणी भेजें