जबलपुर/नरसिंहपुर। विश्व मलेरिया दिवस पर रेलवे द्वारा मलेरिया के निदान के लिए रेलवे स्टेशन, रेलवे कॉलोनियों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरएन मिश्रा के निर्देश पर विश्व मलेरिया दिवस पर जबलपुर, नरसिंहपुर, मदनमहल, कटनी, सतना, रीवा, दमोह, सागर आदि स्टेशनों में मलेरिया की रोकथाम के लिए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव डालकर विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया गया। इसके साथ ही लोगों को मच्छरों से बचाव एवं जागरूकता के लिए सतर्कता संबंधी जानकारी दी गई।
नरसिंहपुर स्टेशन में रेल चिकित्सक डॉ. आरआर कुर्रे ने मलेरिया के लक्षणों उसकी जांच एवं उपचार के विषय में जानकारी देते हुए मलेरिया उन्मूलन के लिए स्वच्छता बनाए रखने की शपथ भी दिलाई।
إرسال تعليق