जबलपुर : परिवार और समाज के प्रति जिम्मेदार बनाता है एनएसएस



बरगी/जबलपुर। शासकीय महाविद्यालय बरगी में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर गोद ग्राम बस्ती इंदिरा नगर मंगशी में आयोजित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. अशोक कुमार मराठे के मार्गदर्शन में और प्राचार्य डॉ. पद्मा माहेश्वरी के निर्देशन में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अमिता सिंह द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में प्राचार्य ने कहा कि छात्राएं एनएसएस से प्राप्त अनुशासित व्यक्तित्व के द्वारा परिवार एवं समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी बेहतर ढंग से निभा सकती है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अमिता सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य, कर्तव्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला।

शिविर में महिला सशक्तिकरण एवं पर्यटन स्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा पर सुश्री पूजा बंशकार द्वारा परिचर्चा की गई और जन जागरूकता हेतु रैली निकाली गई। जल संरक्षण पर डॉ. अमिता सिंह द्वारा परिचर्चा और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शिविर में ग्राम सरपंच नन्हू सिंह परिहार द्वारा छात्रा इकाई को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया। मतदाता जागरूकता पर डॉ. सुनीता कुजुर  द्वारा परिचर्चा और रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

शिविर में बाल संरक्षण विषय पर परिचर्चा में विभिन्न हेल्पलाइन नंबर की जानकारी, गुड टच और बैड टच के बारे जानकारी दी गई। रीना तेकाम द्वारा छात्राओं को कैरियर निर्माण हेतु विशेष प्रोत्साहित किया गया। शिविर में परवेज खान ने छात्राओं को व्यक्तिगत स्वच्छता विषय पर और सर्वे कार्य के द्वारा महिलाओं को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया है। दिनेश सिंह राजपूत द्वारा छात्राओं को विधिक सेवा एवं मतदाता जागरूकता के विषय में जानकारी दी गई। 

अतिथि खेल अधिकारी डॉ. संजय जाट द्वारा स्वच्छता कार्य और फिजिकल एक्टिविटी के साथ-साथ शिविर के दौरान एक्टिव सहयोग प्रदान किया गया। प्रोजेक्ट अधिकारी महिला एवं बाल विकास के गौरीशंकर लोवंशी ने महिला एवं बालक की स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं आर्थिक विकास संबंधी शासकीय योजनाओं से छात्राओं को अवगत कराया। 

बरगी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. पूर्णिमा ठाकुर द्वारा छात्राओं के आंतरिक स्वास्थ्य पर बल दिया, छात्राओं की समस्याएं सुनी और उसका समाधान दिया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए।  

कार्यक्रम में डॉ. सुनीता कुजूर, श्रीमती उषा बिष्ट, हर्ष गजभिए, डॉ. पूजा सिंह की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम सफल बनाने में महाविद्यालय के कर्मचारियों का सहयोग रहा।

Post a Comment

أحدث أقدم