जबलपुर। थाना प्रभारी ओमती एस.पी.एस. बघेल ने बताया कि रात्रि 2 बजे भरतीपुर सामुदायिक भवन के पास डीजे संचालक अंकित उर्फ गोलू केवट तेज आवाज में डीजे बजाते मिला। जिसने डीजे बजाने की अनुमति के सम्बंध में पूछताछ करने पर कोई अनुमति नहीं होना बताया। डीजे संचालक अंकित केवट द्वारा बिना अनुमति के रात्रि 2 बजे तक तेज आवाज मे डीजे बजाते हुए जिला दण्डाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करना पाये जाने पर मौके से 4 साउड बाक्स, 2 मशीन, 4 बेस साउड, 6 मॉनीटर जप्त करते हुए डीजे संचालक के विरूद्ध धारा 188 भादवि एवं कोलाहल नियंत्रण अधिनियम धारा 15 के तहत कार्रवाई की गयी।
डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजादे...तेज आवाज में डीजे बजाने वाले डीजे वाले बाबू का डीजे जप्त
अक्षर सत्ता
0
إرسال تعليق