तृणमूल ने ट्वीट की जहांगीरपुरी हिंसा के आरोपी अंसार के साथ भाजपा नेताओं की तस्वीरें




नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के आरोपी मोहम्मद अंसार के साथ तृणमूल कांग्रेस के एक पार्षद की तस्वीर वायरल होने के बाद पार्टी नेताओं ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर अंसार के साथ भाजपा नेताओं की कथित तस्वीरें साझा की और उसे 'आत्मनिरीक्षण’’ करने की सलाह दी। कई समाचार चैनलों ने बृहस्पतिवार को, अंसार और हल्दिया से पार्षद अजीजुल रहमान की तस्वीरें दिखाई थीं। तृणमूल के सदस्य रहमान ने इसकी पुष्टि की थी कि तस्वीर 2019 में ली गई थी। उन्होंने कहा, 'हम जनप्रतिनिधि हैं और लोग हमारे साथ तस्वीर खिंचवाते हैं।’’ 

भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस मामले को तूल दिए जाने के साथ ही, पश्चिम बंगाल के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पार्थ चटर्जी समेत तृणमूल के कई नेताओं ने भाजपा नेताओं के साथ अंसार की कथित तस्वीरें ट्वीट कीं। तृणमूल महासचिव चटर्जी ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें अंसार दिल्ली में भाजपा नेताओं के साथ खड़ा है। 

चटर्जी ने लिखा, 'मेरा मानना है कि हमारी प्राथमिकता न्याय सुनिश्चित करना होनी चाहिए। दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। यहां हम देख रहे हैं कि कैसे अंसार भाजपा के साथ नजदीक से जुड़ा रहा। एक पक्ष को ही नहीं देखना चाहिए।’’ 

इसी प्रकार पर्यटन, सूचना एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री इंद्रनील सेन ने भी भाजपा नेताओं की अंसार के साथ तस्वीर साझा की। 

भाजपा की आलोचना करते हुए तृणमूल के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल घोष ने संवादाताओं से कहा, च्च्भाजपा को हल्दिया के रहने वाले अंसार के साथ हमारे एक स्थानीय नेता की पुरानी फोटो वायरल करने के बदले यह बताना चाहिए कि वह उनके राजनीतिक कार्यक्रमों में क्या कर रहा था।’’ तृणमूल के आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि उनकी पार्टी नैतिकता और निष्ठा में विश्वास रखती है। 

Post a Comment

أحدث أقدم