बरगी : किसानों को क्रेडिट कार्ड पर मिलेगा किसान सम्मान निधि का लाभ

आदिवासी ग्राम मोठार में किसान संगोष्ठी आयोजित



बरगी नगर/जबलपुर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करवाने तथा इसके वृहद प्रचार-प्रसार हेतु भारतीय स्टेट बैंक शाखा बरगी नगर द्वारा एक विशेष विचार संगोष्ठी का आयोजन आदिवासी बहुल ग्राम मोठार में आयोजित किया गया। किसानों के साथ आयोजित की गई इस विशेष बैठक में किसान सम्मान निधि प्राप्त करने वाले सभी किसानों को आमंत्रित किया गया। शाखा प्रबंधक चेतन शर्मा  द्वारा किसानों को समझाइश दी गई कि आपके खाते में सम्मान निधि प्राप्त हो रही है। ऐसे सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बना करके उनको लाभ दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत कोई भी किसान लाभ से वंचित ना रहे इस हेतु शाखा द्वारा विशेष प्रचार प्रसार अभियान गांव-गांव में चलाया जा रहा है। 

इस अवसर पर सभी किसानों ने मौके पर ही अपने फार्म भर कर जमा करें। जिसमें ग्राम के रतिराम, जगराम, दयाराम, गणेश प्रसाद यादव, नर्मदा प्रसाद यादव, सज्जन यादव, शंकरलाल, पंच ग्राम पंचायत दशरथ घूमर, मूल सिंह, रतलाम, वृंदावन, आसाराम, काशीराम आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर बैंक के सहयोगी बबलू पटवा द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन किया गया। 

Post a Comment

أحدث أقدم