छत्तीसगढ़: 10वीं-12वीं कक्षा के टॉपर छात्रों को मुफ्त में हेलीकॉप्टर की सवारी, सीएम भूपेश बघेल ने की घोषणा



रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार को ऐलान करते हुए कहा है कि जो छात्र अपने जिले में दसवीं और बाहरवीं कक्षा टॉप करते हैं तो उन्हें मुफ्त में हेलीकॉप्टर की सवाली कराई जाएगी।

राज्य के सीएम ने एक कार्यक्रम के दौरान ये कहा बच्चों को आगे बढ़ाने उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए दसवीं, बाहरवीं के जो बच्चे जिले में टॉप करेंगे। उन सभी बच्चों को हेलीकॉप्टर राइड कराई जाएगी, ताकी अन्य छात्र-छात्राएं भी इससे प्रोत्साहित हों और उनके सपनों को उड़ान मिले। उनका सम्मान हो। 


सीएम भूपेश बघेल द्वारा यह ऐलान सीजीबीएसई की 10वीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षा परिणाम से पहले की गई है। छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा इसी महीने बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किए जा सकते हैं। हालांकि आधिकारिक रूप से अभी इसकी घोषणा नहीं की गई है। लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि परीक्षा परिणाम की घोषणा आगामी 10 दिनों में आ सकता है।

बता दें कि पिछले साल बोर्ड ने सभी छात्र छात्रओं को पास करने का विकल्प चुना था और विद्यार्थियों को पास करने के लिए उन्हें न्यूनतम अंक दिए गए थे। इसलिए सीजी बोर्ड ने साल 2021 में मेरिट लिस्ट या टॉपर्स के नाम जारी नहीं किए थे। इस साल टॉपर्स की घोषणा करीब दो साल बाद की जाएगी। इससे पहले यूपी सरकार ने राज्य के 10वीं और 12वीं के टॉपर छात्रों के नाम पर सड़के बनवाने का ऐलान किया था। 

Post a Comment

और नया पुराने