दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा। |
काठमांडू। नेपाल में रविवार को लापता हुए तारा एयर का विमान क्रैश हो गया था जिसका मलबा पहाड़ों पर मिला है। मुस्तांग के तासांग-2 के सवेयर में विमान का मलबा मिला है। विमान के मलबे से अब तक 21 शव को निकाला गया है। नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा कि तारा एयर की उड़ान के मलबे से 21 शव बरामद किए गए।
तारा एयर के विमान ने 22 लोगों के साथ पोखरा के पर्यटन स्थल से सुबह 9.55 बजे उड़ान भरी थी। हालांकि, 12 मिनट के बाद इसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया। नेपाल सेना के प्रवक्ता नारायण सिलवाल ने एएफपी को बताया कि "इक्कीस शव बरामद कर लिए गए हैं और टीमें शेष एक की तलाश कर रही हैं।"
दुर्घटनाग्रस्त इस विमान में 4 भारतीय भी सवार थे। इनके अलावा 13 नेपाली और दो जर्मन नागरिक सवार थे। विमान के संपर्क से बाहर होने के तुरंत बाद नेपाल सेना ने अपने कर्मियों को लेटे इलाके में तलाशी के लिए तैनात कर दिया। विमान के लापता होने के समय वैभवी त्रिपाठी और उनके पूर्व पति और उनके दो बच्चे भी सवार थे। पूर्व जोड़े को एक पारिवारिक अदालत ने तलाक के बाद हर साल छुट्टी पर जाने का निर्देश दिया था। पहाड़ी पर विमान का मलबा करीब 100 मीटर तक फैला हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें