प्रतीकात्मक चित्र |
काठमांडु। नेपाल के पर्वतीय इलाकों में एक विमान लापता होने की सूचना है। जानकारी के अनुसार विमान में 22 लोग सवार हैं जिनमें 4 भारतीय भी शामिल हैं। एयरलाइन और सरकारी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि छोटा विमान राजधानी काठमांडु से करीब 200 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में पर्यटन शहर पोखरा से उत्तर पश्चिम में करीब 80 किलोमीटर दूर जोमसोम के लिए उड़ान भर रहा था। यह तारा एयर द्वारा संचालित था।
इस विमान में कुल 22 लोग सवार थे जिसमें 4 भारतीय और 3 जापानी नागरिक भी शामिल है। विमान में चालक दल समेत बाकी नेपाली निवासी सवार है। बताया जा रहा है कि यह विमान सुबह 9:55 बजे उड़ान भरा जिसके बाद से उसका संपर्क टूट गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, तारा एयर के 9 NAET जुड़वां इंजन वाले विमान ने पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ान भरी थी। इस खबर पर और जानकारी अभी आनी बाकी है।
विमान के लिए सर्च ऑपरेशन जारी
विमान को मस्टैंग जिले के जोमसोम के आसमान पर आखिरी बार देखा गया था और फिर उसे माउंट धौलागिरी की ओर मोड़ दिया गया था, जिसके बाद से संपर्क टूट गया है। हम तलाशी अभियान के लिए इलाके में हेलीकॉप्टर तैनात किया गया है।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता फदींद्र मणि पोखरेल ने कहा, "गृह मंत्रालय ने लापता विमान की तलाशी के लिए मस्टैंग और पोखरा से दो निजी हेलीकॉप्टर को तैनात किए हैं। नेपाल सेना के हेलिकॉप्टर को भी तलाशी के लिए तैनात करने की तैयारी की जा रही है।"
एक टिप्पणी भेजें