पटना। बिहार के मोतिहारी जिले से एक अजीबोगरीब मामले सामने आया है। यहां पर एक बच्चे के पेट में भ्रूण मिला है। इस 40 दिन के बच्चे के इलाज के लिए उसे अस्पताल लाया गया था तब इस बात का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह एक काफी दुर्लभ मामला है जहां इतने छोटे बच्चे के पेट में भ्रूण मिला हो। जानकारों के अनुसार, यह मामला 10 लाख मरीजों में से केवल पांच मरीजों में ही पाया जाता है।
मोतिहारी जिले में एक 40 दिन के बच्चे के पेट के अंदर से भ्रूण मिला है। यह मामला मोतिहारी के रहमानिया मेडिकल सेंटर का है जहां पेट फूलने की शिकायत के बाद बच्चे को अस्पताल लाया गया था। डॉक्टरों का कहना है कि पेट फूलने के कारण बच्चा ठीक से पेशाब नहीं कर पाता था और इस वजह से इसकी जांच की गई। डॉक्टरों ने जांच में पाया कि बच्चे के पेट में पहले से ही एक भ्रूण विकसित हो चुका है। दरअसल, बच्चा जब अपनी मां के गर्भ में था तब ही उसके पेट में एक भ्रूण तैयार हो रहा था।
हर 10 लाख मरीजों में केवल 5 लोग ही होते है पीड़ित
बच्चे के पेट में एक भ्रूण मिलने के बाद डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया और पेट से भ्रूण को बाहर निकाला था। फिलहाल बच्चे की जान को कोई खतरा नहीं है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई हैं। इस पर बोलते हुए रहमानिया मेडिकल सेंटर के डॉ. उमर तबरेज ने कहा कि यह मामला बहुत ही कम लोगों में पाया जाता है। उन्होंने आगे बताया कि मेडिकल भाषा में इसे 'भ्रूण में भ्रूण' या बच्चे के पेट में भ्रूण की उपस्थिति कहा जाता है। बच्चा का सही से ऑपरेशन हो जाने के कारण डॉक्टरों ने राहत की सांस ली है।
एक टिप्पणी भेजें