शराबखोरी से परेशान धरने पर बैठ गईं ग्राम पंचायत चौरई की महिलाएं


बरगी नगर/जबलपुर l चौरई गांव में लंबे समय से अवैध शराब की बिक्री और परिवहन को लेकर आक्रोशित ग्राम की महिलाएं परेशान होकर पंचायत भवन में  सरपंच को घेर कर धरने पर बैठ गईं l सरपंच के कई बार मनाने समझाने के बावजूद कि वह इस संबंध में उच्चाधिकारियों से बात करेंगे, पर फिर भी महिलाएं अपनी बात पर अड़ी रहीं क़ि वे यहां से तब उठेंगे जब उन्हें कोई ठोस आश्वासन मिलेगा या उचित कार्यवाही की जाएगी l 

धरना स्थल पर बैठी महिलाओं का प्रतिनिधित्व कर रही ग्राम की गौरा बाई, सुमन अंजनी और सुदामा बाई ने बताया कि चौरई ग्राम में आधे से ज्यादा महिलाएं शराबखोरी की पीड़ा से दुख भोग रहीं है। पूरे गांव में बच्चे बड़े और युवा सब अवैध शराबखोरी की चपेट में आ रहे हैं, जिससे घर परिवार बर्बाद हो रहे हैं। यहां गांव में अधिकतर मजदूरी तथा कृषि कार्य से जुड़े लोग रहते हैं पर गांव के ही कुछ कथित लोगों के द्वारा घरों में कच्ची शराब बनाना, कुछ लोगों द्वारा शराब ठेके से शराब खरीद कर लाकर बेचना धंधा करना फल फूल रहा है। जिसके कारण आए दिन गांव का माहौल खराब हो रहा है। शराब पीकर शराबखोरी करना गाली-गलौज और मारपीट करना आए दिन का काम बनता जा रहा है। 

सब कुछ पुलिस के संरक्षण में

ग्राम की मीराबाई, संगीता, देवीका, अंजना, सुलोचना, सुदामा बाई, सोमती बाई, राधाबाई, फूलाबाई हीरो नंदा बाई ने बरगी नगर पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहां के यह सब काला कारोबार पुलिस वालों के ही संरक्षण में हो रहा है। बिना पुलिस की मदद की गांव में कोई भी कुछ नहीं कर पाता। इस संबंध में ग्राम के सरपंच कमला पटेल ने भी पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बरगी नगर चौकी के संरक्षण में ही यह सब कुछ हो रहा है ।जिसको लेकर जल्द ही वे उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौंपेंगे और ग्राम की महिलाएं भी थाने का घेराव करेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने