राजीव गांधी के हत्यारे की रिहाई पर कांग्रेस का पीएम मोदी से सवाल, आतंकवाद पर दोहरा रवैया क्यों?


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या में दोषी एजी पेरारीवलन को रिहा करने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर कांग्रेस ने एतराज जताया है और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को इसके लिए घेरा है। कांग्रेस ने कहा है कि अगर पीएम की हत्या के दोषी को इस तरह छोड़ा जाएगा तो फिर ये देश की अखंड़ता के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं।

सुप्रीम कोर्ट के एजी पेरारिवलन की रिहाई के आदेश पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बहुत दुखी हैं। अगर आतंकवाद और पीएम की हत्या के दोषियों को इस तरह रिहा किया जा रहा है तो इस देश की अखंड़ता को कौन बनाए रखेगा? आज देश के लिए दुखद दिन है, राजीव गांधी सिर्फ कांग्रेस पार्टी के नहीं थे, वो देश के प्रधनमंत्री थे।

सुरजेवाला ने केंद्र को निशाने पर लेते हुए कहा कि पीएम मोदी और उनकी सरकार को आज जवाब देने की जरूरत है कि आतंकवाद पर उनका ये किस तरह का दोहरा रवैया है? क्या पीएम मोदी की चुप्पी का मतलब उनका पूर्व पीएम के हत्यारे को रिहा करने में शामिल होना है? राजीव गांधी के हत्यारे को छोड़ दिया गया है, क्या यही नरेंद्र मोदी का राष्ट्रवाद है?

सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या मामले में सजा काट रहे दोषी एजी पेरारीवलन की रिहाई का फैसला अनुच्छेद 142 के तहत दिया है। इस मामले में दया याचिका राज्यपाल और राष्ट्रपति के बीच लंबित होने के चलते कोर्ट ने ये आदेश दिया। बता दें कि मई 1991 में तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्‍या के बाद जून 1991 को पेरारिवलन को गिरफ्तार किया गया था। 31 सालों से पेरारिवलन ने जेल में है।

Post a Comment

أحدث أقدم