भोपाल। जिला अदालत से वापस घर लौटने के दौरान बदमाशों द्वारा एड. दीपेश शर्मा पर चाकू से जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रुप से घायल करने से नाराज वकीलों द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किये जाने के विरोध में मंगलवार से अनिश्चितकालीन समय तक न्यायलयीन कार्य से विरत रहने का ऐलान कर हड़ताल पर चले गए।
जिला अदालत में कामकाज पूरी तरह बंद
वकीलों द्वारा अदालतों में पैरवी नहीं किए जाने से जिला अदालत में कामकाज पूरी तरह से बंद रहा। वकीलों के मुकदमों में पैरवी नहीं करने से अदालतों में न तो किसी मुकदमे में बहस पेश की गई और न ही गवाही एवं जिरह व दलीलें पेश की गईं। मुल्जिमों के जमानती आवेदनों पर भी सुनवाई नहीं हुई। वकीलों के अदालत के कामकाज से विरत रहने के कारण पक्षकारों का परेशान होना पड़ा। पक्षकारों ने स्वंय ही कोर्ट रुम में उपस्थित होकर अपने मुकदमों की पेशी तारीखों को आगे बढ़वाया।
एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. पीसी कोठारी एवं सचिव सुशील श्रीवास्तव नन्नी के नेतृत्व में वकीलों ने जिला अदालत परिसर में प्रदर्शन कर मध्यप्रदेश में शीघ्र ही एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की। इस दौरान देवेंद्र रावत, प्रियनाथ पाठक, खालिद हफीज, सपना नागवंशी, संजय गुप्ता, यावर खान, दीपक खरे, शुभम बब्लू मीणा, सौरभ स्थापक, दीपेश श्रीवास्तव, एबी खान, करन शाक्या, रुपेश ताकोते, अजय चौहान, रुपेश साहू, शब्बीर खान, विनोद ठाकुर सहित सैकड़ों वकील उपस्थित थे।
वकीलों के चहेते एड. दीपेश शर्मा की हालत गंभीर
मामले के अनुसार 20 मई को शाम 7 बजे हंसा कॉम्प्लेक्स बीडीए कॉलोनी टीला जमालपुरा निवासी दीपेश शर्मा अदालत से घर लौट रहे थे। इसी दौरान फतेहगढ़ हमीदिया अस्पताल के पास एक्टिवा सवार दो युवक रॉन्ग साइड से आए और उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे दीपेश और दोनों युवकों में विवाद होने लगा। युवकों का एक साथी भी वहां आ गया और दीपेश से गाली-गलौज करते हुए दीपेश पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में दीपेश की गरदन और सिर में गंभीर चोटें आई है। दीपेश शर्मा हमीदिया अस्पताल में भर्ती है।
वकीलों ने बताया कि दीपेश शर्मा के पिता जिला अदालत के रिटायर कर्मचारी हैं जबकि उसके चाचा अदालत के रिकार्ड रुम के प्रभारी हैं। हंसमुख और मिलनसार दीपेश ज्यादातर सीनियर वकीलों को चाचा कहता है। इस वजह से वो वकीलों का चहेता है। दीपेश को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती देखकर वकील आक्रोशित हैं।
मंगलवार को अदालत के सामने वकीलों ने प्रदर्शन कर गृहमंत्री के खिलाफ की नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान एक महिला राहगीर ने वकीलों को अपशब्द कहते हुए एक महिला वकील के साथ मारपीट कर दी। इससे वकील उत्तेजित हो गए और महिला राहगीर के साथ झूमा झटकी शुरु कर दी,जिला बार एसोसिएशन के सचिव सुशील श्रीवास्तव नन्नी ने वकीलों को समझा-बुझाकर महिला राहगीर से माफी मांगी। सोशल मीडिया पर मारपीट और हंगामे का वीडियो सामने आने पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. पीसी कोठारी ने कहा कि वकीलों से झगड़ रही महिला मेरी बहन जैसी है। जैसे ही मैंने हंगामा होते देखा समझाईश देकर मामला रफा-दफा कराया।
إرسال تعليق