काठमांडू। अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय अनुभवी पर्वतीय ‘गाइड' की एक टीम ने ‘तारा एअर' के विमान का ब्लैक बॉक्स मंगलवार को बरामद कर लिया। यह विमान नेपाल के पवर्तीय मुस्तांग जिले में रविवार को दुर्घनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सवार 4 भारतीय समेत सभी 22 लोग मारे गए थे।
मुस्तांग के मुख्य जिला अधिकारी नेत्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि बचावकर्ताओं ने विमान के मलबे में से मंगलवार को अंतिम शव बरामद किया। शर्मा के मुताबिक, 10 शवों को सोमवार को काठमांडू भेज दिया गया था, जबकि बाकी शवों को दुर्घटनास्थल से कोबांग लाया गया है और उन्हें हवाई मार्ग से काठमांडू भेजा जा रहा है।
‘टर्बोप्रॉप ट्विन ओट्टर 9एन-एईटी' विमान का ब्लैक बॉक्स अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय अनुभवी पर्वतीय ‘गाइड' की टीम ने दुर्घटनास्थल से बरामद कर लिया है। ब्लैक बॉक्स को काठमांडू ले जाया जाएगा।
विमान का मलबा थसांग गांव से चार घंटे की चढ़ाई पर 4,200 मीटर की ऊंचाई पर मिला।
एक टिप्पणी भेजें