भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में पंचायत चुनाव से पहले जिम्मेदारों का आह्वान किया है कि कुछ पंचायतों को 'समरस पंचायत' घोषित कराने की कोशिश हो, जहां निर्विरोध चुनाव हों।
श्री चौहान ने नरसिंहपुर और रायसेन जिले की बैठक के दौरान कहा कि विधायक और मंत्री अपने क्षेत्रों में कुछ समरस पंचायतें बनाने की पहल करें, जहां निर्विरोध चुनाव हो।
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि पंचायत के लोगों को जोड़ें और उन्हें प्रोत्साहित करें। ऐसी पंचायतों में प्राथमिकता के आधार पर गरीब कल्याण की योजनाओं को शत प्रतिशत कराने के प्रयास करें।
एक टिप्पणी भेजें