मध्यप्रदेश : छिंदवाड़ा के बांध में नहाने गये चार बच्चों की पानी में डूबने से मौत



छिंदवाड़ा। जिले में आज डेम में नहाने के लिए गये चार बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार छिंदवाड़ा जिले के चौरई ब्लाक में पेंच नदी पर स्थित माचागोरा बहुद्देश्यीय बांध में दोपहर में तीन बालिकाएं व एक दस वर्षीय बालक की नहाने के दौरान डूबने से मृत्यु हो गई। 

इस घटना में सृष्टि, प्राची उइके, प्रिया उईके एवं घनश्याम तेकाम 10 की मौत हो गयी। इन बच्चों की उम्र 7 से 10 वर्ष के बीच बतायी गई है। बच्चों के शव गोताखोरों ने ढूंढ कर निकाल लिए हैं।

इस हादसे पर शोक जताते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि छिंदवाड़ा जिले के मचगोरा बांध में डूबने से 4 बच्चों के निधन का समाचार हृदय विदारक है। मन अत्यधिक पीड़ा से भरा है। ईश्वर से मासूम बच्चों की आत्मा को शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। उन्होंने कहा कि मृतक बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

हादसे में बरहबरियारी गांव की रहने वाली सृष्टि पिता संजय मसराम (7), प्राची पिता बसंत उइके (9) प्रिया पिता बसंत उइके (11) और शेख पिता घनश्यमाम तेकाम (10) की मौत हो गई। धनोरा के सरपंच परसराम वर्मा ने बताया कि सभी बच्चे नहाने के लिए गए हुए थे, गहराई में जाने के कारण ये हादसा हो गया। फिलहाल सभी शवों को बाहर निकाल लिया गया है। 

Post a Comment

और नया पुराने