बेंगलुरु। बेंगलुरु में किसान नेता राकेश टिकैत पर कुछ लोगों ने पत्रकार सम्मेलन के दौरान हमला कर दिया। टिकैत पर पहले एक शख्स ने माइक से हमला किया गया जिसके बाद दूसरे शख्स ने उन पर स्याही फेंक दी। बताया जा रहा है कि हमला करने वाले लोग स्थानीय किसान नेता के. चंद्रशेखर के समर्थक थे। इस दौरान टिकैत समर्थकों ने दोनों लोगों को पकड़ा। इस दौरान जमकर कुर्सियां भी चलीं।
दरअसल, यहां स्थानीय मीडिया ने हाल ही में के. चंद्रशेखर को लेकर स्टिंग किया था। इस वीडियो में चंद्रशेखर ने बस स्ट्राइक के बदले पैसे की मांग की थी। जब सम्मेलन में राकेश टिकैत से चंद्रशेखर के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि उनका चंद्रशेखर से उनका कोई वास्ता नहीं है। टिकैत ने कहा कि चंद्रशेखर फ्रॉड है, बस इसके बाद ही अचानक से चंद्रशेखर के समर्थकों में से एक ने राकेश टिकैत पर स्याही फेंक दी। घटना से टिकैत समर्थक गुस्से में आ गये। उन्होंने स्याही फेंकने वाले शख्स को पकड़ लिया। इसके बाद दोनों के समर्थक आपस में भिड़ गए और कुर्सियां चलीं।
एक टिप्पणी भेजें