पाकिस्तान में बना था पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग के हेड ऑफिस पर फेंका गया रॉकेट


मोहाली। पंजाब पुलिस ने इंटेलिजेंस विंग के हेड ऑफिस पर हुए रॉकेट हमले के पीछे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की साजिश बताया है। पंजाब पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक हमले में इस्तेमाल हुआ रॉकेट पाकिस्तान में बना था और उसे चलाने के लिए आरपीजी का इस्तेमाल किया गया था।

पंजाब पुलिस ने जो जानकारी साझा की है, उसके अनुसार इस हमले को खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह "रिंडा" के गुर्गों ने अंजाम दिया है, जो खुद पाकिस्तान में छुपा है। पुलिस ने बताया कि हमले को अंजाम देते हुए आतंकी खुफिया विभाग की बिल्डिंग के पास ही छुपे हुए थे और हमले को अंजाम देने के लिए लगभग 80 मीटर दूरी से आरपीजी के दरिये रॉकेट तो दागा था।

पुलिस को इस बात की जानकारी तब हुई, जब उसने हमले के वक्त उस इलाके में एक्टिव सभी मोबाइल फोन्स का डेटा खंगाला। घटना के संबंध में बात करते हुए मोहाली के पुलिस अधीक्षक हरविंदर संधू ने बताया था कि रॉकेट को जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी की एक टीम खुफिया दफ्तर में आयेगी।

मालूम हो कि मोहाली पुलिस ने इस हमले के मामले में कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनके साथ कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने हमले में इस्तेमाल हुए लॉन्चर को भी बरामद कर लिया है।

Post a Comment

और नया पुराने