आर्यन खान मामले में घटिया जांच के लिए पूर्व एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर होगी कार्रवाई


मुंबई। ड्रग्स क्रूज मामले में पूर्व एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर कार्रवाई हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक सरकार ने सक्षम प्राधिकारी को आर्यन खान ड्रग्स बरामदगी मामले में पूर्व-एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े की घटिया जांच के लिए उचित कार्रवाई करने के लिए कहा है। समीर वानखेड़े पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में सरकार पहले ही कार्रवाई कर चुकी है।

दरअसल, एनसीबी ने कोर्ट में चार्जशीट पेश की जिसमें आर्यन खान का नाम नहीं था। आर्यन खान को क्लीनचिट मिलने को लेकर एनसीबी के डीजी एस एन प्रधान ने माना है कि इस मामले में समीर वानखेड़े और उनकी टीम से गलती हुई है। बता दें कि उस वक्त समीर वानखेड़े इस मामले में जाँच अधिकारी थे। 

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज जहाज पर मादक पदार्थ मिलने के मामले में क्लीन चिट दे दी। इस मामले में पिछले साल उन्हें गिरफ्तार किया गया था। मुंबई की एक अदालत में आरोप पत्र दाखिल करने वाले एनसीबी के अधिकारियों ने कहा कि आर्यन खान और पांच अन्य को ''पर्याप्त सबूतों के अभाव'' के कारण मामले में नामजद नहीं किया गया है। मामले में आर्यन खान को 28 दिनों तक जेल में रहना पड़ा था।

आरोप पत्र में कहा गया है कि एनसीबी के मुंबई में स्थित क्षेत्रीय कार्यालय ने पिछले साल 2 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल और कॉर्डेलिया नामक कंपनी द्वारा संचालित जहाज से आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों में विक्रांत, इश्मीत, अरबाज, अयान, गोमित, नूपुर, मोहक और मुनमुन शामिल थे। 

Post a Comment

أحدث أقدم