नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार सत सोनी


नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक सत सोनी का गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है। उनके परिवार ने यह जानकारी दी।

वह 89 वर्ष के थे। म्यांमा के मांडले में जन्मे सोनी द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापानी आक्रमण के मद्देनजर 1944 में पंजाब चले गए थे।

उनके परिवार के एक सदस्य ने बताया कि उनकी शिक्षा जालंधर में हुई थी, जहां उन्होंने पहली बार उर्दू और हिंदी सीखी।

परिवार ने एक बयान में कहा, ‘‘देश के सबसे वरिष्ठ हिंदी पत्रकारों में से एक सत सोनी का बृहस्पतिवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया।’’

उन्होंने 1951 में उर्दू दैनिक ‘‘मिलाप’’ से जुड़कर पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया था।

बयान के अनुसार बाद में वह 50 के दशक के मध्य में बेनेट कोलमैन एंड कंपनी से जुड़ गये और 1979 तक ‘‘नवभारत टाइम्स’’ में कार्यरत रहे। जब ‘‘सान्ध्य टाइम्स’’ का प्रकाशन शुरू हुआ तो सोनी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई और कुछ समय में यह समाचार पत्र देश का सर्वाधिक बिकने वाला सान्ध्य हिंदी दैनिक बन गया।

बयान में कहा गया है कि उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की जीवनी सहित कई किताबें भी लिखीं।

बयान के अनुसार, सत सोनी के परिवार में पत्नी, पुत्र, पुत्रवधू और दो पौत्र हैं।

Post a Comment

और नया पुराने