सपा के समर्थन से कपिल सिब्बल ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन


लखनऊ। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे कपिल सिब्बल ने समाजवादी पार्टी के समर्थन से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। इससे पहले इस समय राजनीतिक हलचल तेज हो गयी थी जब यह कहा जा रहा था कि कपिल सिब्बल ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। बाद में सूत्रों ने स्थिति स्पष्ट की।

इस अवसर पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संवाददाताओं को बताया कि सिब्बल ने पार्टी के समर्थन से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है। नामांकन के दौरान उनके साथ सपा अध्यक्ष के साथ साथ पार्टी के प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव तथा अन्य वरिष्ठ सपा नेता मौजूद थे। 

नामांकन दाखिल करने के बाद सिब्बल ने स्पष्ट किया,‘मैंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरा है और हम अखिलेश जी का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने हमें समर्थन दिया है।’ 

सिब्बल ने यह भी बताया कि वह पिछले 16 मई को कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हैं। 

उन्होंने कहा, ‘हम विपक्ष में रह कर एक गठबंधन बनाना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि 2024 में ऐसा माहौल बने कि मोदी सरकार की जो खामियां हैं उन्हें जनता तक पहुंचाया जाए। मैं खुद अपनी ओर से प्रयास करूंगा।’

Post a Comment

और नया पुराने