ईडी ने राहुल गांधी को चौथी बार 17 जून को पूछताछ के लिए बुलाया


नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड धनशोधन मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को शुक्रवार को चौथी बार पूछताछ के लिए तलब किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद ने बृहस्पतिवार के लिए छूट मांगी जिसकी अनुमति दे दी गई। आज बुधवार को पूछताछ पहले ही आठ घंटे से अधिक समय से जारी है और इसके जल्द ही समाप्त होने की उम्मीद है। गांधी (51) मध्य दिल्ली के एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी मुख्यालय में पूर्वाह्न करीब 11.35 बजे अपने ‘जेड प्लस’ श्रेणी के अपने सीआरपीएफ सुरक्षा दस्ते के साथ पहुंचे। 

अधीर ने बिरला से दखल देने का आग्रह किया
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर प्रवर्तन निदेशालय की राहुल गांधी से पूछताछ का हवाला देते हुए दावा किया कि उनकी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष के साथ ‘अमानवीय व्यवहार’ किया जा रहा है। संसद के निचले सदन में कांग्रेस के नेता चौधरी ने बिरला से आग्रह किया कि वह इस मामले में दखल दें। 

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ बेतुके आरोपों की आड़ में राहुल गांधी से रोजाना 10-11 घंटे तक की पूछताछ की जा रही है। एक संसद सदस्य के साथ इस तरह के अमानवीय व्यवहार के कारण राजनीतिक बदले की भावना की साजिश की बू आती है।’’ 

चौधरी ने बिरला से आग्रह किया, ‘‘आप हमारे संरक्षक हैं और ऐसे में आपसे आग्रह है कि राहुल गांधी के साथ जो अपमानजनक व्यवहार हो रहा है, उसको लेकर दखल दें।’’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र से जुड़े कथित धनशोधन के एक मामले में लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए और जांच एजेंसी ने उनसे पूछताछ की। 

इसी मामले में ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 23 जून को पेश होने के लिए कहा है। सोनिया गांधी कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अस्वस्थ हैं और फिलहाल सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं। 

राहुल की पूछताछ में ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग 
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र से जुड़े कथित धनशोधन के एक मामले में लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए और जांच एजेंसी ने उनसे ‘एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड’ (एजेएल) और इसका स्वामित्व रखने वाली कंपनी ‘यंग इंडियन’ से जुड़े निर्णयों में उनकी ‘निजी भूमिका’ के बारे में पूछताछ की। 

राहुल गांधी सीआरपीएफ जवानों की ‘‘जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा के साथ सुबह करीब 11 बजकर 35 मिनट पर मध्य दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित ईडी मुख्यालय पहुंचे। उनके साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा भी थीं।    

अधिकारियों ने बताया कि राहुल गांधी से दोपहर 12 बजे पूछताछ आरंभ हुई। 

अधिकारियों का कहना है कि तीन दिनों की पूछताछ के दौरान राहुल गांधी के बयान की ऑडियो एवं वीडियो रिकॉङ्क्षडग की गई। उनके बयानों को ए4 आकार वाले कागज पर टाइप किया जा रहा है और मिनट-मिनट के आधार पर उन्हें दिखाया जाता है और हस्ताक्षर करवाया जाता है तथा इसके बाद जांच अधिकारी को इसे सौंपा जाता है। 

राहुल गांधी से एजेएल के स्वामित्व वाली करीब 800 करोड़ रुपये की संपत्तियों के बारे में सवाल किया जा रहा है और इस बारे में भी पूछा जा रहा है कि कैसे एक गैर लाभकारी कंपनी ‘यंग इंडियन’ अपनी भूमि और भवनों को किराये पर देने की वाणिज्यिक गतविधियों को अंजाम दे रही थी। कांग्रेस का दावा है कि इस मामले में कोई प्राथमिकी नहीं है और ‘अनूसूचित अपराध’ नहीं है जिसके आधार पर धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) का मामला दर्ज हो और राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी को तलब किया जाए। 

 
   

Post a Comment

أحدث أقدم