स्पाइस जेट के विमान के बाएं इंजन में लगी आग, एमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे 185 यात्री



पटना। पटना से दिल्ली जा रहे स्पाइस जेट के एक विमान की पटना में एमरजेंसी लैंडिंग की गयी है। 

जानकारी के अनुसार पटना से टेकआफ के बाद ही जहाज के बाएं इंजन में आग लग गयी। फ्लाइट में 185 यात्री सवार थे। इनमें से कुछ यात्रियों ने जब बाहर आग देखी तो अफरा-तफरी मच गयी। इसके बाद यात्रियों ने क्रू को अलर्ट किया। 

पायलट ने एमरजेंसी की सूचना एयरपोर्ट को दी और करीब 15 मिनट बाद ही विमान को पटना एयरपोर्ट पर वापस लैंड कर दिया हालांकि विमान की लैंडिंग में भी दिक्कत आयी। 

जानकारी के अनुसार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

Post a Comment

और नया पुराने